फिल्म 'संजू' फुल एचडी मेें हुई लीक, सलमान खान के फैंस पर संदेह - Hindi News

Breaking

Saturday, June 30

फिल्म 'संजू' फुल एचडी मेें हुई लीक, सलमान खान के फैंस पर संदेह

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर ही 'संजू' को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बीच एक बुरी खबर भी आ रही है कि 'संजू' फिल्म आॅनलाइन लीक हो गई है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस फिल्म के टॉरेन्ट डाउनलोड लिंक के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। एक ट्वीटर यूज़र ने ये भी दावा किया कि फिल्म के हाई क्वालिटी प्रिंट को लीक किया गया है।

यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स:
सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि फिल्म 'संजू' आॅनलाइन लीक हो चुकी है। यहां तक की कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में टॉरेन्ट डाउनलोड लिंक के स्क्रीनशॉट्स हैं। वहीं एक ट्वीटर यूज़र ने ये दावा भी किया कि फिल्म के हाई क्वालिटी प्रिंट को लीक किया गया है। अगर वाकई ऐसा है तो इस फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फैंस ने कहा थिएटर में जाकर देखें फिल्म:
जैसे ही ट्वीटर पर इस फिल्म के लीक होने की खबर आई तो रणबीर कपूर के फैंस काफी नाराज हो गए। उन्होंने मोर्चा संभालते हुए लोगों से फिल्म को थिएटर में जाकर देखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाइरेसी का विरोध करें। साथ ही फिल्म का टॉरेन्ट लिंक शेयर ना करने की अपील भी की गई है।

सलमान के फैंस पर संदेह:
कुछ यूजर्स ने इस मामले में सलमान के फैंस का हाथ होने की भी बात कही। कई ट्वीट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि सलमान खान के कई शरारती फैंस ने 'संजू' फिल्म के लीक होने की अफवाह फैलाई है। वहीं एक फैन ने लिखा कि इस फिल्म में सीबीएफसी को टॉयलेट लीकेज सीन पर दिक्कत है लेकिन जब फिल्म लीक हो जाती है तो किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होती, आखिर ऐसा क्यों है ?

रेस 3 भी हो गई थी लीक:
बता दें कि इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लीक हो गई थी। इस फिल्म से किसी ने सिनेमाहॉल से ही फेसबुक पर लाइव कर दिया था। इतना ही नहीं इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी ऑनइन लीक होने के चलते काफी सुर्खियों में रही थी। पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने रिलीज़ के एक दिन में ही इस फिल्म के प्रिंट को ऑनलाइन लीक कर दिया था। उस दौरान भी ट्वीटर पर कई रजनीकांत फैंस ने वेबसाइट की जमकर आलोचना की थी और कई फैंस ने पाइरेसी को खत्म करने की अपील की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KtexAf

No comments:

Post a Comment

Pages