'बिग बॉस' से बेघर होते ही सृष्टि ने रोहित से अपनी नजदीकियों से उठाय पर्दा, कहा- उन्होंने सीमा पार... - Hindi News

Breaking

Tuesday, November 27

'बिग बॉस' से बेघर होते ही सृष्टि ने रोहित से अपनी नजदीकियों से उठाय पर्दा, कहा- उन्होंने सीमा पार...

टीवी अभिनेत्री व रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' की पूर्व प्रतिभागी सृष्टि रोडे जो अब इस शो से बाहर हो गई हैं, उनका कहना है कि उनके और शो के एक अन्य प्रतिभागी रोहित सुचांती के बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं है। शो में उनकी केमिस्ट्री ने दोनों के बीच रोमांस होने के संकेत दिए लेकिन सृष्टि ने इससे इनकार किया है।

 

srishti

सृष्टि ने मुंबई से मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि , 'रोहित और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। मेरा एक बॉयफ्रेंड (मनीष नागदेव) है और मैं उससे बेहद प्यार करती हूं। रोहित ने इस बात का सम्मान किया है कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और उन्होंने कभी भी अपनी सीमा पार नहीं की।'

 

srishti

अभिनेत्री ने कहा कि 'बिग बॉस' के घर में उन्होंने रोहित के साथ काफी मस्ती की है और वह उनके साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखना चाहेंगी। 'बिग बॉस' में दो महीने से ज्यादा समय तक रहने के बाद 27 वर्षीय अभिनेत्री रविवार को शो से बाहर हो गईं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KAJJ1p

No comments:

Post a Comment

Pages