6000 की कीमत में Samsung Galaxy का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स - Hindi News

Breaking

Friday, August 31

6000 की कीमत में Samsung Galaxy का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy J2 Core लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट की कीमत 6,190 रुपये रखी गयी है। इसे गोल्ड, ब्लू और ब्लैक वेरिएंट में ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन की सेल भी शुरू हो गयी है। इसे Samsung के ऑनलाइन साइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy J2 Core में 5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 540x960 पिक्सल है। फोन में क्वॉडकोर एक्सिनॉज 7570 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का गो पर कार्य करता है। इस हैंडसेट को 1 जीबी रैम में उतारा गया है। इसमें 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 30 अगस्त को Jio Phone 2 की दूसरी सेल, यहां से खरीदें फोन

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ ब्यूटी और पोट्रेट मोड भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत में Samsung Galaxy A8 को पेश किया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,700 MAH की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N69AlL

No comments:

Post a Comment

Pages