Homtom ने जबरदस्त ऑफर के साथ भारत में अपने तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत - Hindi News

Breaking

Thursday, August 30

Homtom ने जबरदस्त ऑफर के साथ भारत में अपने तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Homtom ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन H1, H3 और H5 को भारत में पेश कर दिया है। कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Homtom H1 की कीमत 7,490 रुपये, H3 की कीमत 9,990 रुपये और H5 की कीमत 10,990 रुपये रखी है। Homtom H1 और H5 ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में और Homtom H3 ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। कंपनी के इन तीनों स्मार्टफोन्स को भारत में रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा। कंपनी इन तीनों स्मार्टफोन पर तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है। साथ ही, इन तीनों फोन पर दो बार का स्क्रीन रिप्लेसमेंट कवर भी दिया जा रहा है।

Homtom H1 स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच HD+ (640x1280) इनसेल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3GHz MediaTek प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही यह 2 जीबी रैम और16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Homtom H3 स्पेसिफिकेशंस

यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच एचडी प्सल (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3GHz MediaTek प्रोसेसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और32 जीबी की इंटरनल स्टोर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में भी 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का ही है। इसमें 3 जीबी रैम और 32जीबी की मेमोरी दी गई है। इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Homtom H5 स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह हैंडसेेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच एचडी प्लस (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3GHz की स्पीड वाला MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wkMFJx

No comments:

Post a Comment

Pages