नई दिल्ली: हाल में ही लॉन्च हुए honor play स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल के दौरान इस फोन पर ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं हॉनर प्ले के फीचर्स और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें: LG ने मिड रेंज स्मार्टफोन किया लॉन्च, 13MP कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर्स
Honor Play कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हैं और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। अमेज़न पर आयोजित इस सेल के दौरान इस हैंडसेट को खरीदने पर vodafone की तरफ से 12 महीनों के लिए 10 जीबी अतिरिक्त डेटा का ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Homtom ने जबरदस्त ऑफर के साथ भारत में अपने तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत
Honor Play स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Honor Play में 6.3इंच एचडी प्लस (2340×1080 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और यह 19.5:9 अस्पेक्ट रेशयो के साथ है। इस हैंडसेट के टॉप पर नॉच दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइंड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट है। बता दें कि इस फोन को गेमिंग के दीवानों को देखते हुए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में लॉन्च हुआ Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन, बैटरी है दमदार
यह भी पढ़ें: यूजर्स की चांदी! BSNL के अपग्रेडेड प्लान पर अब मिलेगा 1,100GB डाटा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MXmaDM
No comments:
Post a Comment