Nokia 6.1 plus की पहली सेल आज, मिल रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर - Hindi News

Breaking

Friday, August 31

Nokia 6.1 plus की पहली सेल आज, मिल रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

नई दिल्ली: Nokia 6.1 plus की पहली सेल आज की जा रही है। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। Nokia 6.1 plus की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के साथ ऑफर भी दिया जा रहा है। Airtel की तरफ से 1,800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी तक डेटा मिलेगा। साथ ही फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- smartphone की टूटी स्क्रीन को ठीक कर देगी ये 10 रुपये की चीज

Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गलती से भी डाउनलोड न करें ये App, नहीं तो आसानी से हैक हो जाएगा आपका Smartphone

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।गौरतलब है कि हाल ही में नोकिया ने अपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है और इसकी सीधी टक्कर रेडमी नोट 5 प्रो से देखने को मिलेगा। बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रेडमी नोट 5 प्रो है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N331jx

No comments:

Post a Comment

Pages