दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। दीपिका ने खुद अपने सोशल एकाउंट पर वेडिंग कार्ड साझा कर इसकी जानकारी दी है। काफी समय से इनकी शादी की तारीख को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। अब तक दोनों की शादी की तारीख फाइनल नहीं हो पाई थी। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें दोनों ने अपनी शादी के लिए इस तारीख को एक खास वजह से चुना है।
5 साल पुराना कनेक्शन
रणवीर-दीपिका ने फर्स्ट टाइम एक साथ जिस फिल्म में काम किया था वो 5 साल पहले रिलीज हुई थी। दरअसल हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' की। यह फिल्म 2013 को 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस मूवी की सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे के नजदीक आते गए। अटकले हैं कि इसी वजह से दोनों ने इस दिन को अपनी शादी के लिए चुना है।
इटली में कर सकते हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि अभी तक शादी की जगह के बारे में इन दोनों ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों उत्तरी इटली के लेक कोमो में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करेंगे। ये जगह हॉलीवुड वालों के लिए काफी फेमस है, जहां मडोना और एलिटन जॉन जैसे सितारे रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NUHMgv
No comments:
Post a Comment