जब परिणीति को कोई जॉब देने को तैयार नहीं था, मजबूरी में करना पड़ा था ऐसा काम - Hindi News

Breaking

Tuesday, October 23

जब परिणीति को कोई जॉब देने को तैयार नहीं था, मजबूरी में करना पड़ा था ऐसा काम

अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को लेकर चर्चा में हैं। हाल में वे एक टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उन्हें 2 हजार रुपए महीने में इंटर्नशिप करनी पड़ी थी।

डिग्रियां होने के बाद भी नहीं मिली थी जॉब:
परिणीति ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि उन्होंने बहुत सारी डिग्रियां ली हुई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली थी। परिणीति ने कहा कि उन्हें कोई जॉब देने को तैयार नहीं था। एक बार वह बहन के किसी काम से स्टूडियो गई थीं। वहां उन्होंने काम के लिए पूछा,उन्हें वहां काम तो नहीं मिला लेकिन 2 हजार रुपए महीने पर इंटर्नशिप मिल गई। परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने की वजह से उन्होंने यह काम करने का फैसला लिया।

 

जब परिणीति को कोई जॉब देने को तैयार नहीं था, मजबूरी में करना पड़ा था यह काम

आदित्य चोपड़ा की शुक्रगुजार:
परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह आदित्य चोपड़ा की शुक्रगुजार हैं। बता दें कि परिणीति ने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से डेब्यू किया था। परिणीति ने बताया कि यह बात आदित्य ने पहले ही सोच ली थी कि वह अपनी फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में मुझे कास्ट करेंगे।

 

जब परिणीति को कोई जॉब देने को तैयार नहीं था, मजबूरी में करना पड़ा था यह काम

6 साल बाद फिर साथ में अर्जुन-परिणीति:
बता दें कि फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। इससे पहले ये दोनों 6 साल पूर्व रिलीज हुई फिल्म 'इश्कजादे' में साथ नजर आए थे। फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब 6 साल बाद ये दोनों फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R0vzZw

No comments:

Post a Comment

Pages