सिंगर लकी अली म्यूजिक की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल है। हाल ही में लाइव परफार्मेंस देने नोएडा पहुंचे लकी ने पर्सनल और प्रोफेसल लाइफ से जुड़ी काफी बातें साझा की। मीडिया से बातचीत के दौरान लकी ने कहा कि वह पहले से कोई भी प्लान नहीं करते हैं और बस यही सोचते हैं कि हर काम को वह बखूबी करें। बचपन में घोड़े पालने का शौक रखने वाले गायक ने बताया कि उन्हें गायकी के अलावा पेड़-पौधे उगाने और खेती करने का शौक है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल करना आजकल एक चलन
सोशल मीडिया पर ट्रोल करना आजकल एक चलन सा बन गया है, गायक से जब पूछा गया कि वह इन सबसे कैसे निपटते हैं तो उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया ट्रोल को हैंडल करना पड़ता है, कभी-कभी लोग...मतलब उनके रिएक्शन जो होते हैं, इमोशनल होते हैं...वो आपको समझ में आएगी कि जो सामने वाला है शायद आपकी बात को नहीं समझा है, ऐसा होता होगा। मगर, ट्रोल्स को तो हम लोग उनकी जुबान में ही जवाब दे देते हैं।'
अब फिल्मों में काम करने का मूड नहीं
फिल्म 'सुर' के अभिनेता से जब फिल्मों में दोबारा अभिनय करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आज फिल्मों में मेरा काम करने का मूड नहीं है, बॉलीवुड में कुछ नहीं है। वैसे कैरेक्टर ही नहीं हैं, जो मुझे भाएं तो फिर कैसे करूंगा।'
लाइफ में अप डाउन जरूरी
फिल्म 'कहो ना प्यार है' (2001) के गाने 'ना तुम जानो ना हम' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार जीत चुके लकी ने अब तक के सफर के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मेरा सफर ठीक रहा है। सब की जिंदगियों में जब तक ऊपर और नीचे नहीं होगा न तब तक आप संभल नहीं सकते तो जब आप जिदंगी में ऊपर चढ़ते हैं तो ये भी सोचना होता है कि एक जगह नीचे भी होती है, जब नीचे उतरते हैं तो फिर जिदंगी में वापस ऊपर चढऩा भी होता है।'
सफलता के पीछे पिता का आशीर्वाद
लकी का मानना है कि अपने पिता महमूद के आशीर्वाद की बदौलत वह अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी दुआओं से यहां तक पहुंचे हैं। संगीत के क्षेत्र में आने की चाहत रखने वाले गायकों के लिए उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'युवा गायक फेल होने से नहीं डरें, क्योंकि अगर आप फेल नहीं हो सकते तो फिर पास नहीं हो सकते।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qhqgs2
No comments:
Post a Comment