कन्नड़ अभिनेता एम.एच.अंबरीश का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर रजनीकांत ने जताया शोक - Hindi News

Breaking

Monday, November 26

कन्नड़ अभिनेता एम.एच.अंबरीश का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर रजनीकांत ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिग्गज कन्नड़ अभिनेता एम.एच.अंबरीश की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यादगार प्रस्तुतियों और राजनीति में उनके व्यापक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। 66 वर्षीय अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात को निजी अस्पताल में निधन हो गया। मोदी ने उन्हें राज्य और केंद्रीय स्तर पर कर्नाटक के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज के रूप में वर्णित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनके निधन से पीड़ा हुई, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।' अंबरीश को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में लाया गया, जहां रात लगभग 10.15 बजे दिल का दौरान पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। अंबरीश पिछली कांग्रेस सरकार में मई, 2013 से जून, 2016 तक पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अभिनेत्री सुमालता और बेटा अभिषेक हैं। उनके निधन पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने दुख जताया है।

रजनीकांत ने लिखा, 'एक शानदार इंसान और मेरे अच्छे दोस्त। मैंने आज तुम्हें खो दिया और हमेशा मिस करूंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' बता दें कि साउथ में अंबरीश के काफी फॉलोअर्स थे। एक एक्टर और राजनेता ही नहीं, एक इंसान के रूप में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था।

अंबरीश के निधन पर कर्नाटक में 3-दिवसीय राजकीय शोक

कर्नाटक सरकार ने अभिनेता से बने राजनेता एम.एच. अंबरीश के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 'दिवंगत नेता के सम्मान के तौर पर, सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।'

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OYjKkZ

No comments:

Post a Comment

Pages