बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल संयुक्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2014 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
BSSC Inter level admit card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
BSSC Inter Level Exam 2018 राज्य के प्रमुख शहरों में 08, 09 और 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र से जुड़े जरुरी निर्देश भी जारी किए हैं। अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में जूते और मोजे पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी प्रकार के खाद्य उत्पाद, गहने या किसी भी प्रकार की अन्य डिजिटल, इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ प्रवेश करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रकार की अन्य सामग्री, अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाहर ही छोड़कर आएं।
BSSC Inter Level Admit Card 2018 download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
अभ्यर्थियों को BSSC Inter Level Admit Card 2018 download करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद साइड पैनल पर क्लिक करें और 'important notification' पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही स्क्रीन पर प्रवेश पत्र लिंक दिखाई देगा। BSSC Inter Level Admit Card लिंक क्लिक करने पर नई टैब में अभ्यर्थी से कुछ जानकारी मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करकर सबमिट करने के साथ ही अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट भी ले सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zzg84n
No comments:
Post a Comment