iPhone XS Max से भी महंगा स्मार्टफोन Huawei कल भारत में करने जा रहा लॉन्च - Hindi News

Breaking

Monday, November 26

iPhone XS Max से भी महंगा स्मार्टफोन Huawei कल भारत में करने जा रहा लॉन्च

नई दिल्ली: हुवावे कल यानी 27 नवंबर को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei mate 20 RS को लॉन्च करने जा रहा है। यह कंपनी का सबसे मंहगा स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट को लंदन में पेश किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,44,000 रुपये से शुरू है वहीं बेस वेरिएंट की कीमत 1,78,000 रुपये है जो 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में है। हालांकि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A7 (2018) के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Huawei mate 20 RS को ब्लैक ग्लास और लेदर ब्लैक के साथ उतारा जाएगा। Huawei mate 20 RS के फीचर्स Huawei mate 20 Pro की तरह ही हैं। mate 20 RS में 6.39 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाएगा और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। फोन में किरिन 980 चिपसेट का यूज किया गया है। Huawei mate 20 RS एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को 8GB रैम में पेश किया जाएगा, लेकिन फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने का भी ऑप्शन है, जिसमें 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। फोन इंटरनल मेमोरी और नैनो सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

यह भी पढ़ें- पैटर्न, फिंगर और फेस अनलॉक जब ना करें काम तो अपनाएं ये ट्रिक, 1 मिनट में खुल जाएगा फोन

Huawei mate 20 RS में पावर के लिए 4200mAh की बैटरी दी गयी , जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में 40 मेगापिकस्ल, 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में इंन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। बोन वॉयस आईडी की भी सुविधा दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.8x72.3x8.6 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BwwVq3

No comments:

Post a Comment

Pages