मोदी के खिलाफ देश के 100 फिल्ममेकर्स का 'हल्ला बोल',कहा-BJP को नहीं दे वोट... - Hindi News

Breaking

Sunday, March 31

मोदी के खिलाफ देश के 100 फिल्ममेकर्स का 'हल्ला बोल',कहा-BJP को नहीं दे वोट...

लोकसभा इलेक्शन से ठीक पहले करीब 100 फिल्म मेकर्स ने बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से दूर रखें। जिन लोगों ने ये बयान दिया है उनमें डाक्यूमेंट्री मेकर आनंद पटवर्धन, नेशनल अवॉर्ड विनर वेटरी मारन देवाशीष मखीजा, पुष्पेंद्र सिंह, सनल कुमार ससीधरन और कबीर सिंह चौधरी जैसे कई नाम शुमार हैं।

 

100-filmmakers-come-against-pm-modi-and-bjp

फिल्ममेकर्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, 'हमारा देश इस वक्त कई चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में हम सब को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। आप सब जानते हैं कि 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद चीजें बदलने लगीं। देश को धर्म के नाम पर बांटा जाने लगा। बीजेपी और उसके सहयोगी चुनाव में किए वादे को पूरा नहीं कर पाए। मॉब लिचिंग और गाय के नाम हत्या देश में होने लगी। '

 

100-filmmakers-come-against-pm-modi-and-bjp

स्टेमेंट के अंत में कहा गया, 'हम आप सभी से अपील करते हैं कि इस अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें और हानिकारक शासन को दोबारा सत्ता में आने से रोकें। आप अपने जनादेश का इस्तेमाल ऐसी सरकार बनाने में करें जो देश के संविधान को बचाने का काम करे। जो आपके अभिव्यक्ति के आजादी की रक्षा करे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WAphlU

No comments:

Post a Comment

Pages