The Kapil Sharma Show : वहीदा का खुलासा, जब सेट पर अमिताभ को मारा था जोरदार थप्पड़, देंखे वीडियो - Hindi News

Breaking

Sunday, March 31

The Kapil Sharma Show : वहीदा का खुलासा, जब सेट पर अमिताभ को मारा था जोरदार थप्पड़, देंखे वीडियो

कपिल शर्मा के शो 'The Kapil Sharma Show' को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा हैं। शो में इस वीकेंड सिनेमा के सुनहरे दौर की तीन अदाकारा वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन की तिकड़ी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। शो के कई प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल उनके साथ मस्ती करते नजर आ है। एक वीडियो में तीनों अभिनेत्रियां अपने दौर के राज खेल रही है।

 

waheeda rehman

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। वीडियो में तीनों अदाकाराएं अपने दौर के कुछ ऐसे राज खोलेंगी कि आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं जिसमें वहीदा रहमान उस वाकये का जिक्र कर रही हैं जब उन्‍होंने 'रेशमा' और 'शेरा' की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्‍चन को जोरदार थप्‍पड़ मार दिया था।

शो में वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन ने बताया कि उस दौरान शूटिंग के दौरान क्‍या परेशानियां आती थीं। फिल्‍मों की सफलता का उनका लिये क्‍या मतलब था। बच्‍चा यादव यानी कीकू शारदा भी अपने जोक्‍स से जमकर हंसानेवाले हैं और तीनों ब्‍यूटीज को खास तोहफा देनेवाले हैं। इस वीकेंड भी दर्शक जमकर इंज्‍वॉय करनेवाले हैं।

waheeda rehman


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YBBHvS

No comments:

Post a Comment

Pages