जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ रहे ग्रामीण, सुरक्षा का नहीं है कोई इंतजाम - Hindi News

Breaking

Wednesday, August 28

जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ रहे ग्रामीण, सुरक्षा का नहीं है कोई इंतजाम

28 कांकेर 1 28 कांकेर 6 छोटेकापसी। नईदुनिया न्यूज छोटेकापसी सहित इलाके में हुई लगातार झमझम बारिश से परलकोट जलाशय ओवरफ्लो हो गया है। चार साल बाद ऐसा मौका है कि जलाशय से ओवर फ्लो होकर पानी 10 इंच केनाल में जाकर गिर रहा। जिससे इसका दृश्य मनोरम हो गया है और इसे देखने में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। लेकिन वहीं कुछ ग्रामीण बिना सुरक्षा के मछली पकड़ने पहुंच रहे है। जिससे उनके जान का भी खतरा बना हुआ है। और वहां फिलहाल प्रशासन का कोई भी बचाव दल मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं पर्यटक भी इस मनोरम दृश्य को देखने जलाशय पहुंच रहे है और बिना की सुरक्षा के सेल्फी भी ले रहे। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेशिक मानव संसाधन विकास समिति के पदाधिकारियों ने भी जान जोखिम में डालकर मछली ना पकड़ने और डेंजर जोन में जाकर सेल्फी ना लेने के निर्देश दिए है। -------------------------------------------

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : guna https://ift.tt/2Zo78Oq

No comments:

Post a Comment

Pages