एक लाख लोगों पर हर साल 23 मौतें, राष्ट््रीय औसत से दोगुनी - Hindi News

Breaking

Monday, June 28

एक लाख लोगों पर हर साल 23 मौतें, राष्ट््रीय औसत से दोगुनी

आदिवासी बहुल धार जिले में बहुत तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इस बात की पुष्टि आंकड़ों के माध्यम से भी होती है। दरअसल जिले में प्रति एक लाख व्यक्ति पर प्रतिवर्ष 23 लोगों की मौत हो रही है। इसका सीधा मतलब यह कि जिले की आबादी के अनुसार औसत रूप से 600 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हमारे जिले में हर साल होती हैं।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : dewas https://ift.tt/3x3GmaN

No comments:

Post a Comment

Pages